बीकानेर । राजस्थान के बीकानेर जिले में शुक्रवार सुबह हुए एक भीषण सड़क हादसे में गुजरात के दो दंपतियों सहित 5 लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्यारेलाल शिवरान ने बताया कि यह हादसा नोखा थाना क्षेत्र में अमृतसर-जामनगर राजमार्ग पर उस समय हुआ जब एक स्कॉर्पियो आगे चल रहे वाहन में जा टकराया। हादसे में स्कॉर्पियो में सवार 5 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान गुजरात के डॉ प्रतीक, उनकी पत्नी हेतल, गुजरात में ही नर्सिंग अधिकारी पूजा व उनके पति कर्ण के रूप में हुई है। इस हादसे में प्रतीक-हेतल की डेढ़ साल की बेटी की मौके पर ही मौत हो गई है। ये सभी लोग कश्मीर से कच्छ लौट रहे थे तभी सुबह लगभग चार बजे यह हादसा हुआ।
सड़क हादसे में दो दंपतियों समेत 5 लोगों की मौत
आपके विचार
पाठको की राय