डूंगरपुर, विकसित भारत विकसित राजस्थान कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को डूंगरपुर शहर सहित जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संवाद कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में अधिकारी, जनप्रतिनिधि के साथ ही कई लाभार्थी कार्यकम से लाइव जुड़े। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के विकास के लिए राजस्थान के विकास की जरूरत बताई। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत लक्ष्मण मैदान में डूंगरपुर विधानसभा क्षेत्र का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह, नगर परिषद सभापति अमृत कलासुआ, समाजसेवी प्रभु पंड्या, बंशीलाल कटारा, जिला परिषद सीईओ गीतेश श्री मालवीय समेत कई अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण और लाभार्थी वर्चुअली तरीके से जुड़े। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश को 17 हजार करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विकसित देश के लिए विकसित राजस्थान का होना बहुत जरूरी है। प्रदेश में सोलर एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए हर घर पर सोलर पैनल लगाने के लिए योजना चल रही है। इससे लोगों को सोलर एनर्जी से बिजली मुहैया होगी। सागवाड़ा में सांसद कनकमल कटारा, आसपुर में विधायक उमेश मीणा व चौरासी विधानसभा क्षेत्र में भी बड़ी संख्या में योजनाओं के लाभार्थी, जनप्रतिनिधिगण और प्रबुद्धजन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए।
पीएम मोदी के ‘‘विकसित भारत-विकसित राजस्थान‘‘ संवाद में वर्चुअली जुड़े अधिकारी और लाभार्थी
आपके विचार
पाठको की राय