कोलकाता । देश में कोरोना संकट के बीच पश्चिम बंगाल में चुनाव भी जारी है। अब तक छह चरण के मतदान हो चुके हैं, सातवें चरण का मतदान सोमवार को हो रहा है। इन सबके बीच राजनीतिक वार-पलटवार भी जारी है। भाजपा के पश्चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा बयान दिया है। कैलाश विजयवर्गीय ने दावा किया है कि ममता बनर्जी चुनाव हार चुकी हैं।
विजयवर्गीय ने कहा कि नंदीग्राम के चुनाव के पहले उनके बयान कुछ और होते थे। नंदीग्राम के बाद के बयान निराशा वाले बयान हैं, क्योंकि उनको पता लग गया है कि नंदीग्राम में वे हार चुकी हैं। उनको पता लग गया कि जनता ने उनका असली चेहरा पहचान लिया है।
इससे पहले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी ममता बनर्जी पर आरोप लगाए थे। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति के लिए केंद्र सरकार पर लगातार निशाना साधने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने सवाल किया है कि इस महामारी के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुलाई गई पिछली बैठक में वह क्यों शामिल नहीं हुईं? उन्होंने दावा किया कि भाजपा को लगातार मिल रहे समर्थन से तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष की बौखलाहट बढ़ गई है और इसी वजह से सत्ताधारी पार्टी के लोग भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले कर रहे हैं।
बंगाल चुनाव हार चुकी हैं ममता बनर्जी, विजयवर्गीय ने किया दावा
आपके विचार
पाठको की राय