भोपाल : इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स, मेकेनिक, डीजल मेकेनिक, मोटर मेकेनिक सहित अन्य व्यवसायों के प्रशिक्षणार्थियों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण देने के लिये संभागीय आईटीआई इंदौर एवं कमिन्स टेक्नोलॉजीस इंडिया के मध्य एमओयू हुआ है। प्रशिक्षणार्थियों को 4 माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रत्येक बैच में 30 प्रशिक्षणार्थियों को शामिल किया जाएगा।
इस दौरान अतिरिक्त संचालक कौशल विकास एम.जी. तिवारी और कमिन्स टेक्नोलॉजीस इंडिया के प्रतिनिधि अभिजीत परांडे ने विभिन्न कोर्स के संबंध में जानकारी दी।