झारखंड के खूंटी जिले में शुक्रवार को दो ट्रकों के बीच टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रांची से करीब 40 किलोमीटर दूर चांपी गांव में सुबह सात बजे घने कोहरे की वजह से दो ट्रकों के बीच टक्कर हो गई।
कर्रा थाना प्रभारी पंकज कुमार दास ने मीडिया को बताया कि दुर्घटना में मारे गए लोगों में दोनों ट्रकों के चालक और हेल्पर शामिल हैं। उन्होंने कहा, 'बजरी से लदे एक ट्रक की रेत से लदे दूसरे ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गयी। दोनों ट्रकों के चालकों और हेल्परों को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।' चारों मृतकों में से तीन की पहचान सिकरा पहान, दिनेश पहान और पंकज मुंडा के रूप में हुई है। फिलहाल चौथे मृतक की पहचान होना अभी बाकी है।