जयपुर । राजस्थान के सीकर जिला कलेक्टर ने कस्बे के निरीक्षण पर पहुंचे थे जिला कलेक्टर कमर उल ज़माल चौधरी ने जहां सरकारी विभागों का निरीक्षण किया था उसी कड़ी में आज पुन: विभागों का फीडबैक लेने के लिए एवं कर्मचारियों की उपस्थिति जांचने के लिए अल सुबह 9 00 बजे ही फिर से रींगस पहुंच गए। जिला कलेक्टर ने राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय में चिकित्सकों की उपस्थिति एवं व्यवस्थाओं को देखा उसके बाद यहां से नगर पालिका कार्यालय पहुंचे. जहां पर सभी कर्मचारियों की उपस्थिति ली और सबको वन बाई वन बुलाकर उनके कार्यों की जानकारी ली। साथ ही नगर पालिका के द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों के बारे में भी पूछा पत्रकारों से वार्ता करते हुए. उन्होंने कहा कि अक्सर अधिकारियों के दौरे के बाद कर्मचारी शिथिल हो जाते हैं या फिर समय पर कार्यालय नहीं पहुंचते हैं।
सीकर जिला कलेक्टर ने विभागों में किया निरीक्षण
आपके विचार
पाठको की राय