सरकंडा क्षेत्र के चिंगराजपारा में बाइक सवार युवकों के गले में चाकू अड़ाकर लूट के प्रयास का मामला सामने आया है। लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने बाइक सवार युवकों पर लोहे के राड और डंडे से हमला किया। हमले में घायल युवकों ने घटना की शिकायत सरकंडा थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर हमलावर युवकों की तलाश शुरू कर दी है। सरकंडा के चिंगराजपारा प्रभात चौक के पास रहने वाले आदित्य लास्कर बुधवार की रात टिकरापारा की ओर घुमने के लिए गए थे। रात करीब नौ बजे वे अपने दोस्त शनुदीप और राम बघेल के साथ बाइक पर घर लौट रहे थे। बाइक शनुदीप चला रहा था।
बाइक सवार युवक लक्ष्मी चौक के पास पहुंचे थे। इसी दौरान मोहल्ले में रहने वाले बब्बन सारथी ने उनकी बाइक रोक ली। बाइक रुकते ही बब्बन के साथी पीछे से आए। बदमाशों ने चाकू दिखाकर आदित्य और उसके दोस्तों से रुपये मांगे। मना करने पर बदमाशों ने आदित्य और उसके दोस्तों की तलाशी लेनी शुरू कर दी। बाइक सवार शनुदीप ने रुपये देने से इन्कार किया तो चाकू से मारने की धमकी देकर बब्बन और उसके साथियों ने लोहे के राड से मारपीट शुरू कर दी। मारपीट से आदित्य के पेट, सिर और सीने में चोट आई है। राम बघेल के हाथ और शनुदीप के सिर व कंधे में चोटे आई है। मारपीट के बाद हमलावर भाग निकले। घायल ने घटना की शिकायत सरकंडा थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।