भोपाल । दो दिवसीय किसान मेले का आयोजन 16 फरवरी से भोपाल हाट में आयोजित किया जाएगा। यह मेला कलेक्टर एवं अध्यक्ष आत्मा गवर्निंग बोर्ड एवं उप संचालक कृषि जिला भोपाल द्वारा 17 फरवरी तक सुबह 10 से रात आठ बजे तक आयोजित होगा। दो दिवसीय मिलेट मिशन योजनांतर्गत श्री अन्न प्रोत्साहन एवं आत्मा योजनांतर्गत कृषि विज्ञान मेले का आयोजन किया जा रहा है।
किसान कल्याण तथा कृषि विकास, उप संचालक सुमन प्रसाद ने बताया कि मेले का उद्देश्य किसानों को नवीन तकनीकी की जानकारी देने के साथ-साथ मिलेट्स प्रोत्साहन पर केन्द्रित है। मेले में प्रदेश भर के विभिन्न कृषि आदानों के निर्माता, विक्रेताओं द्वारा कृषि आदानों, मिलेट्स उत्पाद, जैविक उत्पाद, कृषि एवं संबंधित विभाग उद्यानिकी, पशुपालन, ग्रामीण आजीविका मिशन, अभियांत्रिकी आदि के लगभग 80 से अधिक स्टाल एवं नवीन उन्नत कृषि उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई जायेगी। साथ ही महत्वपूर्ण विषयों पर कृषक संगोष्ठी, प्रशिक्षण एवं ज्ञान सम्मेलन के साथ-साथ किसानों एवं कृषि स्र्टाप को मिलने वाले नये अवसरों की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि मेले में मिलेट्स के उत्पाद विशेष आकर्षण रहेंगें। प्रदेश के मिलेट्स के उत्पादन करने वाले कृषक समूह उनके उत्पाद लेकर मेले में स्टाल लायेंगे। किसानों के लिये सुबह 10 बजे से शाम 5 पांच बजे तक मेले में संगोष्ठी एवं परिचर्चा चलेगी। इसके उपरांत मेला शाम को आठ बजे तक रहेगा, जिसमें स्थानीय नागरिकगण मेले का भ्रमण कर मिलेट्स के उत्पाद एवं मिलेट्स से बने व्यंजनों का लुत्फ ले संकेगे।
दो हजार किसान होंगे सम्मिलित
उन्होंने बताया कि विशेषज्ञों द्वारा किसानों को मिलेट्स की उन्नत काश्त की जानकारी दी जायेगी। श्री अन्न प्रोत्साहन एवं कृषि विज्ञान मेले में प्रतिदिन लगभग 1500 से 2000 कृषक सम्मिलित होंगे। मेले में किसानों के लिये निश्शुल्क भोजन की व्यवस्था की गई है। किसानों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर आयोजित मेले में प्राप्त होने वाली जानकारी का लाभ लें। इस दो दिवसीय मेले में किसानों को निश्चित लाभकारी जानकारियां प्राप्त होगी, जो खेती-किसानी के उन्नयन एवं किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण में वरदान साबित होगा।
आज से भोपाल हाट में लगेगा श्रीअन्न प्रोत्साहन व कृषि विज्ञान मेला
आपके विचार
पाठको की राय