नई दिल्ली । नेटवर्किंग इक्विपमेंट बनाने वाली अंतरराष्ट्रीय कंपनी सिस्को सिस्टम्स एक साथ 4000 लोगों को बेरोजगार करने जा रही है। खबर मिली है कि यह कंपनी बड़ी संख्या में अपने कर्मचारियों की छटनी करने जा रही है। इस मामले में सिस्को सिस्टम्स का कहना है कि उसने अपना सालाना राजस्व का लक्ष्य कम कर दिया है। और इसके लिए कंपनी ने अपने कार्यबल-वर्कफोर्स में 5 प्रतिशत तक की कटौती करेगी। इससे कंपनी के 4,000 से ज्यादा कर्मचारियों की नौकरी जा सकती है। कंपनी में वर्तमान में लगभग 85,000 कर्मचारी हैं। कंपनी का कहना है कि वह छंटनी और रिस्ट्रक्चरिंग पर विचार कर रही है। जानकारी के मुताबिक, सिस्को सिस्टम्स ने अपने राजस्व का अनुमान 53.88-55 से घटाकर 51.5-52.5 अरब डॉलर कर दिया है। कंपनी के इस फैसले से उसके स्टॉक में 5 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। सिस्को सिस्टम्स का स्टॉक इस समय 50.28 अमेरिकी डॉलर पर ट्रेड कर रहा है। बीते एक महीने में इसका स्टॉक लगातार कम हो रहा है। 30 जनवरी को यह स्टॉक 52 डॉलर से अधिक पर था।
इस मामले में सिस्को सिस्टम्स के प्रमुख चार्ल्स रॉबिंस ने पिछले दिनों कहा था कि कंपनी के टेलीकॉम और केबल सर्विस के बीच मांग लगातार कम हो रही है। मनी कंट्रोल के मुताबिक, सिस्को अपनी ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस-एआई और एनवीडिया के साथ साझेदारी करने पर ध्यान दे रही है। बता दें कि सिस्को सिस्टम्स एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय डिजिटल संचार प्रौद्योगिकी समूह है। इसका मुख्यालय सैन जोस, कैलिफोर्निया में है। बता दें कि सिस्को नेटवर्किंग हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, दूरसंचार उपकरण और अन्य उच्च-प्रौद्योगिकी सेवाओं और उत्पादों का विकास, निर्माण और बिक्री करती है।
एक साथ 4000 लोगों को बेरोजगार करने जा रही है सिस्को सिस्टम्स
आपके विचार
पाठको की राय