नई ‎‎दिल्ली । मई महीने में बैंक कुल 12 दिन बंद रहेंगे। बता दें कि मई में ईद, अक्षय तृतीया और बुद्ध पूर्णिमा समेत कई त्योहार हैं, इस दिन कई राज्यों में बैंकों की छुट्टियां रहेंगी। 1 मई को को महाराष्ट्र ‎दिवस है। इस दिन मजदूर दिवस मनाया जाता है। इस दिन कुछ राज्यों के बैंक बंद रहेंगे। वहीं 2 मई को रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।
- 1 मई को महाराष्ट्र दिन है। इस दिन मजदूर दिवस मनाया जाता है। इस दिन कुछ राज्यों के बैंक बंद रहेंगे। जैसे कि कोलकाता, कोच्चि, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना, चेन्नई, तिरुवंतपुरम, हैदराबाद, गुवाहटी, इंफाल, बेंगलुरु और बेलापुर।
- 7 मई को जमात उल ‎विदा के मौके पर बैंक बंद रहेंगे। इस दिन शुक्रवार है। रमजान का आखिरी जुम्मा नमाज पढ़ा जाएगा। इस मौके पर केवल जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे। 13 मई को इदुल‎फितर है। ऐसे में इस दिन बेलापुर, जम्मू, कोच्चि, मुंबई, नागपुर, श्रीनगर और तीरुवंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।
- 14 मई को भगवान श्री परशुराम जयंति/रमजान-ईद और अक्षय तृतीया है। इस दिन शुक्रवार है। कई शहरों में बैंकों में कामकाज नहीं होंगे।
- 26 मई 2021 को बुद्ध पूर्णिमा है। इस दिन अगरतल्ला, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, जम्मू, कानपूर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची और शिमला तथा श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
बैंक हॉ‎लिडे के अलावा 8 और 22 मई को माह का दूसरा और चौथा शनिवार पड़ रहा है। इस दिन बैंकों में कामकाज नहीं होंगे। इसके अलावा 2, 9, 16, 23 और 30 मई को रविवार की छुट्टी रहती है।