कोटा के बजारपारा में रहने वाले प्रधान आरक्षक की बाइक को किसी ने आग लगा दी। इसके बाद प्रधान आरक्षक ने बैगा-गुनिया के चक्कर में आकर पड़ोसी की पिटाई कर दी। मकान मालिक और पीड़ित युवक ने घटना की शिकायत एसपी कार्यालय में की है। इस पर प्रधान आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोटा के बजारपारा में रहने वाले ऋतुराज मलिक ने बताया कि कुछ दिन पहले कोटा थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक अमर संजय कुजुर की बाइक को किसी ने आग लगा दी थी। मामले की शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है। इस बीच मंगलवार को प्रधान आरक्षक अपने किराए के मकान में आया।
उसने पड़ोस में रहने वाले ऋतुराज पर बाइक पर आग लगाने का आरोप लगाते हुए गाली-गलौज की। उसने बताया कि बैगा-गुनिया ने उसे पड़ोसी द्वारा आग लगाने की बात कही है। समझाइश देने पर प्रधान आरक्षक ने युवक से मारपीट की। आसपास के लोगों और मकान मालिक महिला ने बीच-बचाव की कोशिश की तो उसे भी धमकी दी गई। मारपीट से घायल युवक ने घटना की शिकायत कोटा थाने में की। इस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया। इसके बाद पीड़ित सीधे एसपी आफिस पहुंच गए। यहां पर उन्होंने एएसपी अर्चना से मामले की शिकायत की। शिकायत के आधार पर प्रधान आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है। अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।