मिर्जापुर । मिर्जापुर जनपद में मंगलवार को हुई बारिश व ओलावृष्टि से गेंहू की फसल बर्बाद हो गयी है। मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में आंधी तूफान के साथ तेज बारिश और ओलावृष्टि भी हुई। इसके कारण खेतों में लगे गेहूं, चना समेत कई अन्य फसलें बर्बाद हो गयी हैं। किसान इस मौसम में परेशान हैं। भोर में जनपद के तमाम इलाकों में गरज चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई है।
मंगलवार सुबह से लगातार रुक रुक कर वर्षा का क्रम जारी है। इससे फसलों के भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। आंधी तूफान के कारण खड़ी फसल जमीन पर खेतों में बिछी हुई नजर आ रही हैं। जनपद के किसानों का कहना है कि इस बारिश से आलू, सरसों और गेहूं की फसल पानी में डूब गई हैं। सबसे ज्यादा नुकसान सरसों की फसल को हुआ है क्योंकि इस समय ज्यादातर जगहों पर सरसों की फसल में फूल लग रहे हैं। मिर्जापुर जनपद के लालगंज, छानबे, चुनार, मड़िहान, राजगढ़ समेत विभिन्न इलाकों में लगातार बारिश हो रही है। इसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सिटी ब्लॉक के किसान जगदीश तिवारी ने बताया कि इस बेमौसम बारिश के वजह से काफी नुकसान हो रहा है। अरहर और सरसों की खेती पर काफी असर पड़ा है और फसल बर्बाद हो गई है। उप निदेशक कृषि विकेश पटेल ने बताया कि बारिश से गेहूं फसल को नुकसान नहीं होगा लेकिन दलहन, तिलहन के साथ सब्जियों की फसल को नुकसान पहुंचेगा।
मिर्जापुर में बारिश व ओलावृष्टि से गेंहू की फसल बर्बाद
आपके विचार
पाठको की राय