असम कांग्रेस के विधायक कमलाख्या डे पुरकायस्थ ने अन्य दो कांग्रेस नेता शशिकांत दास और सिद्दीकी अहमद के साथ तत्काल प्रभाव से असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि इन तीनों कांग्रेसी नेताओं का इस्तीफा असम सरकार का समर्थन करने के बाद आया है।कांग्रेसी नेताओं के समर्थन पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, 'आज कांग्रेस के दो विधायक कमलाख्या डे पुरकायस्थ और बसंत दास ने असम सरकार का समर्थन किया है। अबतक चार कांग्रेसी विधायकों ने अपना समर्थन दिया है। आने वाले दिनों में विपक्ष के सभी नेता अपना समर्थन देंगे।'असम सीएम ने आगे कहा, 'असम एक ऐसा राज्य है, जहां सभी विधायक असम और केंद्र सरकार का समर्थन करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम में जो काम कर रहे हैं, उसे देखकर जनता खुश है। दिल और दिमाग से असम में यहां कोई विपक्ष नहीं है, लेकिन कुछ मजबूरियों के कारण वे विपक्ष में है। अब लोग इन मजबूरियों को खत्म कर हमारे पास आ रहे हैं।'
असम मे कांग्रेस के तीन विधायकों ने दिया इस्तीफा
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय