देश में कोचिंग हब के रूप में प्रसिद्ध राजस्थान के कोटा में छात्रों की आत्महत्या का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है। अब ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) में कम नंबर आने पर 16 वर्षीय छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। छात्र झारखंड में रांची का निवासी था।

दो साल से कर रहा था JEE की तैयारी

जानकारी के मुताबिक, वह दो साल से कोटा में रहकर जेईई की तैयारी कर रहा था। सोमवार रात को जेईई का परिणाम आया था, जिसके बाद उसने यह कदम उठाया। पुलिस उप अधीक्षक भवानी सिंह ने बताया कि छात्र कोटा के महावीर नगर प्रथम के एक हाॅस्टल में रह रहा था। वह 12वीं कक्षा का छात्र था।

सुबह से घरवालों का फोन नहीं कर रहा था रिसीव

मंगलवार सुबह उसके माता-पिता ने उसके मोबाइल पर फोन किया, तो जवाब नहीं मिला। इस पर उसके पिता ने हाॅस्टल के वार्डन को फोन किया।

वार्डन ने छात्र के कमरे का दरवाजा जोर से धक्का मारकर खोला तो छात्र पंखे पर फंदे से लटका दिखा। इसके बाद वार्डन ने छात्र के पिता और पुलिस को सूचना दी।