लखनऊ । उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किसानों के आंदोलन पर कहा है कि ‘‘ये किसान आंदोलन नहीं हैं। एक पोस्ट में केशव ने लिखा-किसान आंदोलन नहीं, यह निराशा के गर्त में जा रही कांग्रेस और ठगबंधन का आन्दोलन है!’’ विदित हो कि पंजाब से दिल्ली की ओर कूच कर रहे किसानों को मंगलवार को हरियाणा के जींद के पास आंसू गैस और पानी की बौछारों का सामना करना पड़ा. पुलिस ने किसानों को जींद जिले में खनौरी बॉर्डर से हरियाणा में प्रवेश करने से रोकने की कोशिश की। इससे पहले दिन में, किसानों को हरियाणा के अंबाला में शंभू बॉर्डर पर भी इसी तरह की पुलिस कार्रवाई का सामना करना पड़ा। फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी वाला कानून बनाने सहित अपनी मांगों को लेकर केंद्र पर दबाव बनाने के लिए किसान दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं।
किसान आंदोलन नहीं कांग्रेस और ठगबंधन का आन्दोलन है-केशव मौर्य
आपके विचार
पाठको की राय