नेतरहाट विद्यालय में नियमित शिक्षकों की नियुक्ति के लिए दोबारा विज्ञापन जारी कर दिया गया है। इसके तहत विभिन्न विषयों में कुल 18 पदों पर नियुक्ति के लिए बुधवार से ऑनलाइन फार्म भरे जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च निर्धारित की गई है।

पिछले साल रद्द कर दी गई थी नियुक्ति प्रक्रिया

ऑनलाइन आवेदन के बाद आवेदन की प्रिटेंड काॅपी 10 अप्रैल तक विद्यालय के पते पर भेजना होगा। नेतरहाट विद्यालय समिति ने शिक्षकों की नियुक्ति के लिए पिछले वर्ष भी विज्ञापन जारी कर आवेदन मंगाए थे, लेकिन समिति की कार्यकारिणी समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में नियुक्ति प्रक्रिया रद्द कर दी गई थी। कार्यकारिणी समिति ने नए सिरे से विज्ञापन जारी कर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया था।

इन विषयों को पढ़ाने के लिए टीचर की है जरूरत

पूर्व में जारी विज्ञापन के तहत आवेदन दे चुके अभ्यर्थियों के लिए दोबारा आवेदन की आवश्यकता नहीं होगी। विद्यालय में हिन्दी एवं अंग्रेजी के चार-चार, संस्कृत एवं गणित के दो-दो तथा जीव विज्ञान, इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, कृषि एवं राजनीति विज्ञान के एक-एक पद सम्मिलित हैं। नियुक्ति प्रक्रिया चार चरणों में पूरी की जाएगी।

इन प्रक्रियाओं में से होकर होगी नियुक्ति

पहले चरण में अभ्यर्थियों के आवेदन की स्क्रूटनी होगी। यह स्क्रूटनी अभ्यर्थियों के एकेडमिक अंकों तथा अनुभव के आधार पर की जाएगी। इसके माध्यम से प्रत्येक पद के विरुद्ध 15 गुना अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति प्रदान की जाएगी।

लिखित परीक्षा 50 अंकों की होगी। इसके माध्यम से प्रत्येक पद के विरुद्ध 10 गुना अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के लिए किया जाएगा। इसके बाद शिक्षण कौशल क्षमता की जांच की जाएगी। इसके माध्यम से प्रत्येक पद के विरुद्ध पांच गुना अभ्यर्थी का चयन साक्षात्कार के लिए होगा।