हिर्री क्षेत्र के अमसेना चौक पर ट्रेलर के ड्राइवर ने बिना सिग्नल दिए अचानक वाहन मोड़ दिया। इसके कारण पीछे से आ रही बाइक का चालक हड़बड़ा गया। अनियंत्रित बाइक सीधे ट्रेलर ने नीचे चली गई। बाइक के पीछे बैठा बुजुर्ग दूर जाकर गिरा। वहीं, उनका बेटा ट्रेलर के पहियों के नीचे आ गया। हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रेलर का ड्राइवर वहां से भाग निकला। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम कराया है।
सकर्रा में रहने वाले घनाराम साहू किसान थे। सोमवार की रात करीब नौ बजे वे अपने बेटे परसराम के साथ बाइक पर अमसेना चौक की ओर गए थे। चौक के पास ही छतौना की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर के चालक ने बिना सिग्नल दिए ही वाहन को मोड़ दिया। इससे सामने से आ रहा परसराम हड़बड़ा गया। अनियंत्रित बाइक ट्रेलर के नीचे घुस गई। इस दौरान बाइक के पीछे बेटे घनाराम दूर जाकर गिरे। बाइक चला रहा परसराम ट्रेलर के पहियों के नीचे आ गया। हादसे में युवक की मौके की पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ड्राइवर ट्रेलर छोड़कर भाग निकला। आसपास के लोगों ने हादसे की सूचना हिर्री पुलिस को दी। इस पर पुलिस की टीम ने घायल घनाराम का उपचार कराया। साथ ही शव कब्जे में लेकर चीरघर भेज दिया। मंगलवार को शव का पीएम कराया गया है। घटना की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।