अकबरनगर के खेरेहिया गांव के समीप अप लाइन के पास पटरी टूटने से बड़ा रेल हादसा टल गया। घटना मंगलवार की अहले सुबह 5:40 बजे की बताई जा रही है। सूचना मिलते ही रेल विभाग के इंजीनियर ने भागलपुर से अकबरनगर आकर जांच पड़ताल की।

इसके बाद करीब एक घंटे तक अप लाइन में रेलकर्मी पटरी को मरम्मत करने में जुट गए। पटरी टूटने के कारण सुपर व इंटर सिटी व एक मालगाड़ी को स्पीड कम कर आवाजाही कराया गया। इस संबंध में स्टेशन मास्टर देवेश कुमार ने बताया कि सुबह जानकारी मिली कि खेरेहिया के समीप पटरी टूट गयी है।

इसके बाद विभाग को सूचना दी गई। पटरी टूटने से कोई हादसा नही हुआ है। हालांकि ब्लॉक के कारण ट्रेनें प्रभावित हुई है।