झुंझुनू कोतवाली थाना पुलिस ने रेप के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में सदर थाना इलाके के दोरादास निवासी हरिराम 38 पुत्र बुधराम जोगी को पकड़ा है। सीआई राम मनोहर ठोलिया ने बताया कि आरोपी ने करीब 2 महीने पहले रात के समय खुद के मकान में किराए से रह रही एक महिला से रेप किया था।इस संबंध में 22 दिसंबर 2023 को पीड़ित महिला ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया था, जिसमें बताया कि 17 दिसंबर 2023 रात को लगभग 9 बजे के करीब उसका मकान मालिक आया, घर पर कोई नहीं था मौके का फायदा उठाकर उसने जबर्दस्ती उसके साथ शारीरिक संबंध बनाएं।पीड़ित महिला की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। आरोपी को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन भी किया गया था। जिसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी झुंझुनू के बस स्टैंड के पास है, जिसको मौके पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया है।
किरायेदार महिला से किया दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय