कोटा । मोटर साइकिल से गिरने के बाद घायल हुई कोटा जिले के बड़ौद निवासी एक महिला की निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।इटावा पुलिस के अनुसार पार्वतीबाई पत्नी बाबूलाल कोली 10 फरवरी को अपने पुत्र के साथ बाइक पर इटावा से आ रही थी। कोलाना के निकट सड़क पर गड्ढा आ जाने के कारण बाइक से गिरने की वजह से उसे घायल अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान महिला की मौत होने पर आज पुलिस ने मृतका के शव का पोस्मार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। इटावा पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बाइक से गिरकर घायल हुई महिला की इलाज के दौरान हुई मौत
आपके विचार
पाठको की राय