मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर ईडी की ओर से लगाए गए सभी आरोप गलत हैं। उनका नाम कहीं नहीं है। चंपई सोमवार को कैबिनेट की बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे।

हर क्षेत्र में सरकार बढ़ रही है आगे: चंपई सोरेन

उन्होंने कहा कि हेमंत बाबू ने जिन योजनाओं पर काम करने के लिए कहा है, उन सभी पर तेजी से काम हो रहा है। पलामू, गढ़वा में जो योजनाएं हाल में शुरू की गई हैं, वह गठबंधन सरकार की प्राथमिकता में हैं। किसानों को खेती के लिए सिंचाई की व्यवस्था से लेकर हर क्षेत्र में सरकार आगे बढ़ रही है।

मंगलवार को दुमका जा रहे मुख्‍यमंत्री

हेमंत सोरेन को अमानवीय स्थिति में रखे जाने संबंधित सवाल पर कहा कि ऐसी बातें सुनी जा रही हैं। वह पहले ही कह चुके हैं कि हेमंत बाबू पर जो आरोप लगे हैं, उसमें उनका नाम कहीं नहीं है।

बजट सत्र पर उन्होंने कहा कि सरकार गठन में वक्त लगा और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर समय कम होने के कारण छोटा सत्र आहूत किया गया है।

वह मंगलवार को दुमका जा रहे हैं। वहां अबुआ आवास के आवेदकों को स्वीकृति पत्र सौंपेंगे। अबुआ आवास में विसंगतियां या जानबूझकर अनियमितता करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

तहखाने में कट रही हेमंत सोरेन के दिन

सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अमानवीय तरीके से तहखाने में रखने का आरोप ईडी पर लगाया है। महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि जहां हेमंत सोरेन को रखा गया है, वहां हवा और रोशनी नहीं आती। यह अमानवीय तरीका है।