पटना। बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि आज भी समाज के 'शक्तिशाली लोग' उन्हें 'अछूत' मानते हैं क्योंकि वे एक गरीब महादलित परिवार से आते हैं। समाज का यह तबका अन्य समुदाय के मुकाबले अत्यंत पिछड़ा है।

मांझी ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि राज्य का मुख्यमंत्री बन जाने के बावजूद कुछ शक्तिशाली लोग मुझे अछूत मानते हैं क्योंकि मैं एक महादलित हूं। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने उनके महाबोधि मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद देव प्रतिमा को धोया।

उन्होंने गुस्से में कहा कि मुझे कुछ लोगों ने एक समारोह में पूजा अर्चना के लिए आमंत्रित किया था, लेकिन वरिष्ठ नेता राम लखन राम ने मेरे लौटने के बाद मुझे बताया कि उन्होंने देवी देवताओं की प्रतिमाओं को और अपने घर को धोया क्योंकि मैं अछूत हूं। उन्होंने कहा कि लोग अपना काम निकलवाने के लिए उनका पांव छूते हैं लेकिन जब बात सामाजिक स्तर पर आती है तो वे उन्हें अछूत की तरह ही लेते हैं।