कानपुर । यहां कैंट इलाके में पत्नी ने लेफ्टिनेंट कर्नल पति को महिला मित्र के साथ पकड़ लिया। पीड़िता ने कहा कि महिला मित्र पत्नी को मिलने वाली सेना की सुविधाओं का भी लाभ ले रही है। इस लेफ्टिनेंट कर्नल ने अपनी पत्नी के नाम से कूटरचित दस्तावेज तैयार करा महिला मित्र को फर्जी तरीके से पत्नी बनाकर अपने साथ सरकारी आवास में रखा था। लखनऊ से आई पत्नी ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ने के बाद उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। राजाजीपुरम निवासी राखी अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि वह वायु सेना में अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हैं।
उनकी शादी वर्ष 2001 में दिल्ली के पश्चिम विहार निवासी सैन्य अधिकारी अविनाश गुप्ता से हुई थी। दोनों एक बेटा व बेटी है। पति वर्तमान में सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल हैं। वह कानपुर मुख्यालय में अतिरिक्त अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। उसने बताया कि वह दोनों बच्चों की शिक्षा के कारण उनके साथ लखनऊ में ही रहती हैं। जबकि पति कानपुर में कैंट के सैन्य क्षेत्र में रहते हैं। पीड़िता के अनुसार सात मई 2023 को वह बिना बताए पति से मिलने उनके सरकारी आवास पर पहुंचीं। इस दौरान घर पर पति की महिला मित्र द्वारिका दिल्ली निवासी तनुजा भल्ला मिली। उसने अपने स्तर से पूछताछ की तो पता चला कि तनुजा ने उनके नाम का उपयोग कर अपनी फोटो लगाकर पहचान पत्र समेत अन्य दस्तावेज बनवा कर उनके पति के साथ पत्नी बनकर रह रही है। वह पत्नी को मिलने वाली सेना की सुविधाओं का भी लाभ ले रही है। उन्होंने पति पर कूटरचित दस्तावेज तैयार कराने में महिला मित्र का पूरा सहयोग करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि जब उन्होंने पति और उनकी महिला मित्र की इस धोखाधड़ी का विरोध किया तो महिला मित्र ने उन्हें धमकाया। थाना प्रभारी ब्रज मोहन सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जाएगी।
लेफ्टिनेंट कर्नल महिला मित्र के साथ पकड़ाया!
आपके विचार
पाठको की राय