जयपुर । पर्यटन, कला व संस्कृति विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने अपनी उदयपुर यात्रा के दूसरे दिन शहर के विभिन्न पर्यटन स्थलों का दौरा कर यहां चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने जगदीश मंदिर जीर्णोद्धार कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए वहीं कई दर्शनीय स्थल होने से गुलाब बाग को टूरिस्ट हब के रुप में प्रचारित करने के विचार पर भी चर्चा की। उन्होने मूक बधिर विद्यालय के पूर्व छात्र सम्मेलन में भी अतिथि के रूप में भाग लिया।
पर्यटन विभाग की उप निदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि प्रमुख शासन सचिव जगदीश मंदिर पहुंची जहां पर 70 लाख की लागत से चल रहे जीर्णोद्धार कार्यों का निरीक्षण किया। यहां पर मंदिर शिखर से पेड़ हटाकर उनकी जड़ों का उन्मूलन, संगमरमर की सफाई, दरारें भरना, पत्थरों पर रासायनिक परत चढ़ाना, सीसीटीवी कैमरे, टफन ग्लास, आयरन रेलिंग आदि कार्य किये जा रहे हैं। राठौड़ ने इसी माह सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर उनके साथ पुरातत्व व संग्रहालय विभाग के वृत्त अधीक्षक सोहनलाल शर्मा, सहायक अभियंता अनिल मित्तल, देवस्थान विभाग के अधिकारी व मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी उपस्थित थे। सक्सेना ने बताया कि राठौड़ ने गुलाब बाग स्थित बर्ड पार्ट का निरीक्षण भी किया। पार्क के विकास के लिए पर्यटन विभाग ने 8 करोड़ रुपए दिए हैं। राठौड़ ने यहां पर लाये गए पक्षियों की प्रजातियों के बारे में जानकारी ली और विभिन्न प्रजाति के पक्षियों को यहां रखने के निर्देश दिए। उन्होने गुलाब बाग के अंदर अवस्थित नवलखा महल सांस्कृतिक केंद्र का अवलोकन भी किया।
प्रमुख शासन सचिव ने किया जगदीश मंदिर, बर्ड पार्क का दौरा
आपके विचार
पाठको की राय