डूंगरपुर, डूंगरपुर के एक गांव में शनिवार शाम को दहशत का माहौल रहा। जिले के उपला घरा नोकना (वरदा ) गांव मे शनिवार दोपहर बाद दो पैंथर घुस आए जिन्होंने पहले गाय-बकरी का शिकार किया। बाद में लोगो ने उनमें से एक को घेर लिया और पीट कर घायल कर दिया,जिसकी मौत हो गई। पहले 3 लोग पैंथर की और दौड़ कर आए तो उन्हें भी पैंथर ने एक बार तो घायल कर दिया। दो में से एक
पैंथर तो भाग गया लेकिन पैर में चोट लगी होने सेदूसरा पैंथर चल नहीं पाया और वह झाड़ियों में छिप गया। घटनस्थल पर कुत्ते भौंकने से फिर उग्र हुआ घायल पैंथर ग्रामीणों की लाठी-पत्थर से मृत हो गया। दूसरी और डूंगरपुर के उपवन संरक्षक ई. रंगास्वामी ने बताया कि रेस्क्यू टीम सूचना मिलने के 5 घंटे बाद शाम 6.40 बजे आई, तब तक पैंथर मर चुका था। डूंगरपुर के उप वन संरक्षक ई. रंगास्वामी का कहना है,ग्रामीणों पर हत्या का मामला दर्ज कराएंगे।
पैंथर ने गांव में मवेशी पर बोला हमला, ग्रामीणों ने लाठी पत्थर से मार डाला
आपके विचार
पाठको की राय