नई दिल्ली । इस समय मौसम लगातार करवट बदल रहा है। जिसके चलते उत्तर भारत समेत देशभर में सुबह के समय ठंड महसूस होती है। हालांकि दिन के वक्त तेज धूप निकल रही है। इस बीच मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश व यूपी-बिहार में बारिश होने की संभावना जताई है। आईएमडी ने बताया है कि 12 फरवरी से देश के अलग-अलग राज्यों में बारिश होगी। इन राज्यों में यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्य शामिल हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में आज यानी रविवार को सुबह के समय धुंध रही है। इसके साथ ही आज अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। पिछले दिन यानी शनिवार को न्यूनतम तापमान 5।2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, शाम छह बजे शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 238 दर्ज किया गया जो कि बेहद खराब श्रेणी में आता है। हालांकि शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी का माना जाता है।
इस संबंध में मौसम विभाग का कहना है कि मध्य भारत में मध्य भारत में 11 से 13 फरवरी और पूर्वी भारत में 13 से 15 फरवरी को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 11 से 12 फरवरी के बीच उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में छिटपुट बारिश की संभावना है। छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में 11 फरवरी को बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग का कहना है कि 11 और 12 फरवरी को पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में बिजली गिरने के साथ तेज बारिश का अनुमान है। इसके अलावा उत्तरी राजस्थान और गंगीय पश्चिम बंगाल में 1 या 2 स्थानों पर शीत लहर चलने की संभावना बन रही है।
मौसम ने बदली करवट, मध्य प्रदेश व यूपी-बिहार में हो सकती है बारिश
आपके विचार
पाठको की राय