IPL 2021 का 17वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच चेन्नई में खेला जा रहा है। पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया। जवाब में मुंबई टीम ने 2 विकेट गंवाकर 50+ रन बना लिए हैं। फिलहाल, कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव क्रीज पर हैं। मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें...
मुंबई की खराब शुरुआत रही। टीम ने 7 रन पर ही पहला विकेट गंवा दिया। पारी के दूसरे ओवर में स्पिनर दीपक हुड्डा ने क्विंटन डिकॉक को 3 रन पर कैच आउट कराया। टीम को 26 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। ईशान किशन 17 बॉल पर सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हुए। सीजन का अपना पहला मैच खेल रहे रवि बिश्नोई ने उन्हें विकेटकीपर राहुल के हाथों कैच आउट कराया।
बिश्नोई सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे
पंजाब के कप्तान ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। मुरुगन अश्विन को बाहर कर उनकी जगह रवि बिश्नोई को मौका दिया। यह इस सीजन में बिश्नोई का पहला मैच है। वहीं, मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया। मुंबई के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपनी टीम के लिए 100वां मैच खेलने उतरे हैं।
दोनों टीम में शामिल विदेशी प्लेयर
मुंबई की प्लेइंग-11 में कप्तान रोहित ने विदेशी प्लेयर क्विंटन डिकॉक, कीरोन पोलार्ड और ट्रेंट बोल्ट को शामिल किया। वहीं, पंजाब की टीम में क्रिस गेल, मोइसेस हेनरिक्स, निकोलस पूरन और फैबियन एलेन विदेशी खिलाड़ी हैं।
दोनों टीम
पंजाब: लोकेश राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, मोइसेस हेनरिक्स, निकोलस पूरन, दीपक हूडा, शाहरूख खान, फैबियन एलेन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।
मुंबई: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, कीरोन पोलार्ड, राहुल चाहर, जयंत यादव, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह।
मैच शुरू होने से ठीक पहले पिच का मुआयना करते हुए जसप्रीत बुमराह और जहीर खान।
मैच शुरू होने से ठीक पहले पिच का मुआयना करते हुए जसप्रीत बुमराह और जहीर खान।
पंजाब पिछले 3 मैच हारकर आ रही है
मुंबई की टीम 4 मैचों से 4 अंक लेकर पॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर है। वहीं, पंजाब की टीम 4 मैचों में 2 अंकों के साथ 7वें नंबर पर है। इन टीमों के बीच हुए पिछले मुकाबले में दो सुपर ओवर की नौबत आई थी। इसे आखिरकार पंजाब ने जीता था।
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई की टीम ने बल्लेबाजों के कमजोर प्रदर्शन के कारण दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछला मैच गंवा दिया था। वहीं, पंजाब की टीम हार की हैट्रिक बनाकर इस मैच में आ रही है।
मैच में इन आंकड़ों पर रहेगी नजर
मयंक अग्रवाल पंजाब किंग्स के लिए अब तक 981 रन बना चुके हैं। यानी वे 19 रन बनाते ही इस टीम के लिए अपने 1000 रन पूरे कर लेंगे।
मुंबई के ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या IPL में विकेटों का अर्धशतक लगा सकते हैं। उनके नाम अब तक 75 मैचों में 49 विकेट हैं।