झारखंड के लातेहार में सीपीआई(माओवादी) जोनल कमांडर ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। उस पर 10 लाख रुपये का इनाम रखा गया था। माओवादी की पहचान लालदीप गंझू उर्फ कल्टू के तौर पर की गई है। उसने शनिवार को लातेहार के पुलिस अधीक्षक के सामने आत्मसमर्पण किया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि क्लटू के खिलाफ लातेहार के दो और बिहार के एक पुलिस स्टेशन में आठ मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि कल्टू साल 2004 में सीपीआई (माओवादी) संगठन में शामिल हुआ था और पिछले 20 वर्षों से वह इस संगठन का हिस्सा है। लातेहार में पिछले एक साल में कम से कम 10 शीर्ष माओवादी नेताओं ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण किया है