जयपुर । वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा संपादित कार्य स्थल पर महिलाओं के लैंगिक उत्पीडऩ से संबंधित लघु पुस्तिका का विमोचन राजस्व विभाग के शासन सचिव के के पाठक एवं वाणिज्यिक कर विभाग के मुख्य आयुक्त डॉ. रवि कुमार सुरपुर द्वारा किया गया। जयपुर के झालाना स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में आयोजित हुई आमुखीकरण कार्यशाला में विभाग के सभी अधिकारी उपस्थित थे।
विभाग के मुख्य आयुक्त डॉ. रवि कुमार सुरपुर ने बताया कि आज के बदलते दौर में महिलाओं को कार्यस्थल पर सुरक्षा एवं संरक्षित वातावरण के लिए सजगता, जागरूकता और प्रभावी रूप से इसे अपनाना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि इस लघु पुस्तिका में यौन उत्पीडऩ के प्रकार, इसके प्रमुख कारण और इससे महिलाओं के स्वास्थ्य पर पडऩे वाले दुष्प्रभावों पर एक नजर डाली गई है। लघु पुस्तिका में कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीडऩ (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम 2013 से संबंधित प्रमुख तथ्यों का संकलन किया गया है। पुस्तिका में इस संबंध में प्रत्येक विभाग के दायित्वों के साथ महिला कार्मिक के अधिकारों के बारे में भी तथ्यात्मक विवरण दिया गया है।
महिलाओं को सुरक्षित वातावरण देना प्रत्येक कार्मिक का दायित्व-सुरपुर
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय