भोपाल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 फरवरी 2024 को झाबुआ जिले के ग्राम गोपालपुरा में प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों एवं प्रबंधो का मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने निरीक्षण किया । उन्होंने गोपालपुरा में प्रदर्शनी स्थल, मंच, बैठक स्थल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया ।मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने निर्देशित किया कि कार्यक्रम की तैयारियों में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाये। पुलिस एवं प्रशासनिक व्यवस्थायें चाक चौबंद रखने के लिए सभी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।
महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री सुनिर्मला भूरिया, वन, पर्यावरण एवं अनुसूचित जाति विकास मंत्री नागरसिंह चौहान क्षेत्रीय सांसद गुमान सिंह डामोर, इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, कलसिंह भाबर, नपा कुक्षी अध्यक्ष श्रीमती रेलम चौहान,जनप्रतिनिधि,गणमान्य जन उपस्थित थे।