जयपुर । नगर निगम ग्रेटर क्षेत्र में आयोजित हो रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा (शहरी अभियान) द्वितीय चरण के तहत मानसरोवर जोन में कैंप लगाये जा रहे है। नगर निगम ग्रेटर के मानसरोवर जोन में विकसित भारत संकल्प यात्रा (षहरी अभियान) में 544 से अधिक लोग लाभान्वित हुये।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत निमड़ी वाले बालाजी पत्रकार रोड़ वार्ड नं. 71, सिटी पार्क के सामने मध्यम मार्ग मानसरोवर वार्ड संख्या 76 में कैंप आयोजित किया गया। जिसके अन्तर्गत निमड़ी वाले बालाजी पत्रकार रोड़ वार्ड नं. 71 में 368 से भी अधिक लोग लाभान्वित हुए तथा सिटी पार्क के सामने मध्यम मार्ग मानसरोवर वार्ड संख्या 76 में 176 से भी अधिक लोग लाभान्वित हुए। दोनों कैम्प में कुल 280 से अधिक लोगों ने हैल्थ चैकअप कराया, 35 लोगों ने आधार अपडेषन, पीएम स्वनिधि के तहत 62 एवं पीएम उज्जवला योजना के तहत 39 लाभार्थी लाभान्वित हुए। गौरतलब है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आयोजित षिविरों के माध्यम से मुफ्त स्वास्थ्य जांच षिविर, आयुष्मान भारत योजना, आधार पंजीकरण, उज्जवला गैस योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना एवं प्रधानमंत्री शहरी आवास योजा में पंजीकरण किया जा रहा है।
शहरी अभियान में 544 से अधिक लोग हुए लाभान्वित
आपके विचार
पाठको की राय