सीहोर । सीहोर में एक तरफा प्यार में पागल प्रेमी की धमकी से डरकर एक युवती ने आत्महया कर ली। युवती का शादी तय हो गई थी, लेकिन आरोपी प्रेमी युवती पर उसके साथ शादी करने का दबाव बना रहा था। युवती ने शादी करने से इंकार किया तो उसने उसे बदनाम करने की धमकी दी। इससे परेशान होकर आत्मघाती कदम उठा लिया। मंडी पुलिस ने जांच के बाद आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मंडी पुलिस लाइन में रहने वाली एक युवती की शादी करीब छह महीने पहले देवास के एक युवक के साथ तय हुई थी। युवती भी शादी के लिए तैयार थी, दोनों का विवाह आठ मार्च को होना तय हुआ था।
वहीं, युवती मोहल्ले में रहने वाले अनिल विश्वकर्मा को पिछले चाल साल से जानती थी। दोस्ती के रूप में उससे बात करती थी, लेकिन अनिल उससे एक तरफा प्यार करने लगा। अनिल को युवती की शादी तय होने की बात पता चली तो वह उस पर शादी नहीं करने का दबाव बनाने लगा। वह युवती को अपने साथ शादी करने के लिए परेशान करने लगा। युवक ने युवती को ज्यादा परेशान किया तो उसने इसकी जानकारी परिजनों को दी। परिजनों ने अनिल को समझाया कि वह युवती को परेशान न करे। इधर, अरोपी अनिल युवती को लगातार परेशान करता रहा। युवती ने उससे शादी करने से इनकार किया तो उसने उसे बदनाम करने की धमकी दे डाली। आरोपी ने कहा- अगर, किसी और से शादी की तो तेरी बदनामी कर दूंगा, तुझे कहीं का नहीं छोड़ूगा। इससे तंग आकर युवती ने 13 जनवरी को अपने ही घर में फांसी लगाकर जान दे दी। अब मंडी पुलिस ने अनिल विश्वकर्मा पिता कैलाश विश्वकर्मा के खिलाफ धारा 306 (जान देने के लिए उकसाने) के तहत केस दर्ज कर लिया है।