मंडला । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लाड़ली बहना योजना की हितग्राहियों के खातों में फरवरी माह की किस्त जारी करेंगे।
1.29 करोड़ लाड़ली बहनों को मिली किस्त
डॉ. मोहन यादव ने 56 लाख से अधिक हितग्राहियों को 340 करोड़ रुपये की सामाजिक सुरक्षा पेंशऩ/आर्थिक सहायता का अंतरण किया। साथ ही 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में 1,576 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की।
मंडला को बड़ी सौगात
कैबिनेट मंत्री संपतिया उईके ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रानी दुर्गावती के इस प्रांगण में 134 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों के भूमिपूजन किए हैं। मुख्यमंत्री जी ने मंडला जिले को बड़ी सौगात दी है।
मुख्यमंत्री यादव ने लाड़ली बहनों के खाते में ट्रांसफर किए 1,576 करोड़ रुपये
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को लाड़ली बहना योजना के हितग्राहियों को सिंगल क्लिक से फरवरी माह 2024 की मासिक आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी। डॉ. यादव मंडला जिले के रानी दुर्गावती कॉलेज ग्राउंड से 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में 1576 करोड़ रुपये की राशि अंतरित करेंगे।