मॉस्को। उत्तर अटलांटिक संधि संगठन यानी नाटो ने अपनी ही आबादी को डराने के लिए एक काल्पनिक रूसी खतरा पैदा कर रखा है। यह बात रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कही। राष्ट्रपति पुतिन ने अपने बयान में कहा, कि वे काल्पनिक रूसी खतरे से अपनी ही आबादी को डराने का प्रयास कर रहे हैं। यह साफतौर पर स्पष्ट तथ्य है। उन्होंने कहा कि रूस को पोलैंड और लातविया समेत अन्य देशों में किसी तरह की कोई दिलचस्पी नहीं है। उन्होंने कहा कि रूस केवल तभी पोलैंड में सेना भेजेगा जब पोलैंड रूस पर हमला करने की पहल करेगा।
नाटो ने काल्पनिक रूसी खतरा पैदा किया : पुतिन
आपके विचार
पाठको की राय