शहडोल । शहडोल में एक पत्नी ने अपने शराबी पति की हत्या कर दी। पति ने शराब के नशे में पत्नी से और शराब पीने के लिए रुपये मांगे थे। नहीं देने पर उसने पत्नी से कारण मारपीट की। इससे गुस्साई पत्नी ने पास में रखा सिलबट्टे उठाकर पति के सिर में मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना जिले के गोहपारु थाना क्षेत्र के बरेली गांव की है। पुलिस ने महिला के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी समीर खान ने बताया कि बरेली गांव का रहने वाला प्रेमलाल कोल (34) शराब पीकर आए दिन अपनी पत्नी से विवाद करता था। घटना के दिन प्रेमलाल काफी शराब पिए हुए था, वह पत्नी शांति कोल से और शराब पीने के लिए पैसे की मांग कर रहा था। पत्नी ने शराब पीने के पैसे नहीं दिए तो उसने नशे की हालत में पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी। इससे नाराज पत्नी ने पास में रखे सिलबट्टे को पति के सिर में मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी पत्नी शांति कोल को गिरफ्तार कर लिया है।
पत्नी ने की पति की हत्या, शराब पीने के लिए रुपये नहीं दिए तो की थी मारपीट, गुस्से में मारा सिलबट्टा
आपके विचार
पाठको की राय