नव्या नवेली नंदा बॉलीवुड में किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। बिना एक भी फिल्म किए सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। वे जो भी करती हैं, दर्शकों को वह पसंद आता है। इन दिनों नव्या फिर से सुर्खियां बटोर रही हैं। उनके पॉडकास्ट 'व्हाट द हेल नव्या' सीजन 2 को लोग काफी सराह रहे हैं। नव्या अपने शो के नए सीजन में अपनी नानी जया बच्चन और मां श्वेता बच्चन के साथ प्यार और शादी जैसे मुद्दों पर काफी खुलकर बातें करती नजर आ रही हैं। 'व्हाट द हेल नव्या' के सीजन 2 का दूसरा एपिसोड भी रिलीज हो चुका है। इस एपिसोड में जया बच्चन अपनी नातिन को प्यार और रिलेशनशिप पर सलाह देती दिखाई दे रही हैं।नव्या अपने पॉडकास्ट के बेहद बिंदास अंदाज में नजर आती हैं। अपने सीजन के नए एपिसोड में उन्होंने अपनी नानी जया बच्चन से पूछा कि आपके लिए आज के युग में प्यार में 'रेड फ्लैग' का क्या अर्थ है। इस सवाल के जवाब में जया बच्चन बोलीं, 'मेरे लिए प्यार का अर्थ है अपने साथी को सम्मान देना। आपने कभी देखा है कि मैंने आपके नानू को 'तुम' कह कर पुकारा हो। अगर आपका साथी आपको इज्जत नहीं दे रहा तो मेरे हिसाब से वह 'रेड फ्लैग' है।'
नातिन नव्या को रेड फ्लैग के बारे में जया ने दी यह सलाह
आपके विचार
पाठको की राय