नेशनल सेविंग्स ऑर्गेनाइजेशन ने वर्ष 1968 में पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम शुरू की थी। यह एक इन्वेस्टमेंट स्कीम है। इसमें ब्याज दर के साथ यूजर्स को इनकम टैक्स बेनिफिट का लाभ भी मिलता है।अगर आप भी पीपीएफ में निवेश करने का सोच रहे हैं तो आपको इसके लिए अकाउंट ओपन करना होगा।अब पीपीएफ अकाउंट ओपन करने का प्रोसेस काफी आसान हो गया है। इसके लिए आपको बैंक के चक्कर काटने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि आप घर बैठे ऑनलाइन पीपीएफ अकाउंट ओपन कर सकते हैं।
ऑनलाइन पीपीएफ अकाउंट कैसे ओपन करें
- आप इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग में से कोई एक ऑप्शन को सेलेक्ट करें और अपना बैंक अकाउंट लॉग-इन करें।
- अब ‘Open a PPF Account’ ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
- इसके बाद आप ‘Self Account’ पर क्लिक करें। अगर आप माइनर के लिए अकाउंट ओपन कर रहे हैं तब ‘Minor Account’ को सेलेक्ट करें।
- अब आपको फॉर्म में सभी डिटेल्स भरना है।
- आप 1 साल में कितना अमाउंट भरना है वो भरकर फॉर्म को सबमिट करें।
- फॉर्म सबमिट करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी (OTP) को भरें।
- इस तरह आपका पीपीएफ अकाउंट ओपन हो जाएगा। आपको स्क्रीन पर पीपीएफ अकाउंट शो होगा और रजिस्टर्ड ई-मेल पर अकाउंट की डिटेल्स आ जाएगी।
पीपीएफ अकाउंट की पात्रता
- भारतीय निवासी ही पीपीएफ अकाउंट ओपन कर सकते हैं।
- 18 वर्ष से कम उम्र के माइनर का अकाउंट कोई व्यस्क द्वारा ही खोला जा सकता है।
पीपीएफ अकाउंट से पैसे विड्रॉ कैसे करें
पीपीएफ अकाउंट से पैसे विड्रॉ करने के लिए आपको सभी डिटेल्स के साथ Form C भरना होगा। इस फॉर्म को आप पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। Form C को भरने के बाद जिस बैंक या पोस्ट ऑफिस में अकाउंट है वहां जमा कर दें। इसके बाद आप पीपीएफ अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं।