भोपाल। टीटी नगर थाना इलाके मे बाइक से घूमने निकले तीन दोस्तो को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल तीनो को इलाज के लिये अस्पताल पहुंचाया गया। जहां दसवीं में पढ़ने वाले छात्र की मौत हो गई। वहीं हादसे में घायल उसके दोनो साथियों का इलाज चल रहा है। थाना पुलिस के अनुसार बीडीए कॉलोनी सलैया में रहने वाले महेश बुसारिया प्रायवेट वाहन चलाते है। उनके परिवार में पत्नि सहित दो बेटियां और इकलौता बेटा16 वर्षीय राम विलास था। राम विलास निजी काम करने के साथ ही दसवीं कक्षा की पढ़ाई कर रहा था। बुधवार रात करीब साढ़े 11 बजे अपने दोस्त अमन और विशाल के साथ बाइक से दोस्त न्यू मार्केट घूमने गया था। बाद में वह पंचशील नगर होते हुए घर आ रहे थे। उस समय बाइक राम विलास चला रहा था। उसी दौरान पंचशील नगर पुलिया के पास तेज रफ्तार अल्टो कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। घटना में तीनों दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें एंबुलैंस की मदद से इलाज के लिये जय प्रकाश अस्पताल पहुंचाया गया। वहॉ से उन्हें हमीदिया अस्पताल रेफर कर दिया गया। हमीदिया में डॉक्टरों ने राम विलास को मृत घोषित कर दिया। वहीं अमन और विशाल का उपचार जारी है। पुलिस से सूचना मिलने के बाद परिवार वाले अस्पताल पहुंचे थे। मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंपते हुए पुलिस घटना की जॉच कर रही है।
घूमने निकले दोस्तो को कार ने मारी टक्कर, दसवीं के छात्र की मौत
आपके विचार
पाठको की राय