बिलासपुर । सिटी कोतवाली पुलिस ने जुआ खेलने कह को पकड़ा हैज्जिनके खिलाफ कार्रवाई की है..पकडे गए जुआरी टिकरापारा के रहने वाले हैज्दरसल आकाश यादव पिता भाऊ रामवयादव उम्र 25 वर्ष निवासी टिकरापारा , सुभाष साहू पिता साहू उम्र 23 वर्ष निवासी हेमू नगर तोरवा ,मनीष साहू पिता सीताराम साहू उम्र 22 वर्ष निवासी यादव मोहल्ला टिकरापारा , और राजा यादव पिता संतोष यादव उम्र 26 वर्ष निवासी यादव मोहल्ला टिकरापारा में अवैध रूप से आम जगह पर ताश से जुआ खेल रहा था जिसकी सुचना पुलिस को मिलीज्तब पुलिस ने मौके पर जाकर छापा माराज्.जिसमे जुआ खेल रहे जुआरियो के कब्जे से कुल 1050 रुपए नगद एवं 52 पत्ती ताश को जप्त कर विधिवत कार्यवाही किया गया है।
जुआ खेलते चार पकड़ाए
आपके विचार
पाठको की राय