बिलासपुर । छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक - समग्र शिक्षक फेडरेशन जिला इकाई बिलासपुर द्वारा प्रांतीय एवं जिला टीम के नेतृत्व में मुख्यमंत्री,शिक्षा मंत्री एवं वित्त मंत्री को मोदी की गारंटी के तहत सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करने और क्रमोन्नत वेतनमान प्रदान करने के विषय को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। इस संबंध में बिलासपुर जिला टीम ने बताया कि भाजपा सरकार ने अपने घोषणा पत्र में प्रदेश के सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति के निदान एवं क्रमोन्नत वेतनमान प्रदान करने हेतु मोदी की गारंटी के रूप में अपने घोषणा पत्र में 100 दिवस में पूर्ण करने का वादा शामिल किया था। माननीय को घोषणा पत्र को याद दिलाते हुए प्रांतीय टीम के निर्देशानुसार आज बिलासपुर जिले में ज्ञापन सौंपा गया और जल्द से जल्द आगामी बजट में सहायक शिक्षकों की बहुप्रतीक्षित मांग पूर्ण करने हेतु निवेदन किया गया ।
आज के ज्ञापन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रांतीय उपाध्यक्ष रंजीत बनर्जी, प्रांतीय महासचिव अश्विनी कुर्रे, जिलाअध्यक्ष डी. एल. पटेल, जिला सचिव विकास कायरवार, जिला कोषाध्यक्ष संतोष गढ़ेवाल, जिला मीडिया प्रभारी अवधेश विमल, जिला सह सचिव अजीत कुजूर, जिला महासचिव कृष्णा कौशिक, जिला महामंत्री गोवर्धन कौशिक, जिला कार्यकारिणी सदस्य जगराम पटेल, शिव नारायण रजक एवं महिला प्रकोष्ठ टीम से जिला अध्यक्ष ममता सोनी, महामंत्री हीरा सोनी, शहरी सचिव तृप्ति शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करने और क्रमोन्नत वेतनमान प्रदान करने की मांग, सौंपा ज्ञापन
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय