भोपाल : वन विभाग के अंतर्गत वन, वन्यप्राणी एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशीलता विकसित करने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश ईको पर्यटन विकास बोर्ड के समन्वय से आयोजित प्रशिक्षण सह जागरूकता शिविर के अंतर्गत वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में 8 फरवरी को नौवा एवं अंतिम शिविर आयोजित किया गया, जिसमें शासकीय नवीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बागसेवनिया भोपाल के 131 विद्यार्थियों एवं 08 विद्यालयीन स्टाफ सहित कुत 139 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
अनुभूति कार्यक्रम के मास्टर ट्रेनर के रूप में ए.के. खरे, सेवा निवृत उप वन संरक्षक उपस्थित रहे। कैम्प का संचालन सहायक संचालक वन विहार एस.के. सिन्हा द्वारा किया गया। इस दौरान श्रीमती पदमाप्रिया बालाकृष्णन्, संचालक वन विहार, विजय नंदवंशी बायोलॉजिस्ट तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
शिविर में सम्मिलित हुये प्रत्येक बच्चे को अनुभूति बैग, केप, पठनीय सामग्री, स्टीकर, पेन, ब्रोशर, बैंच प्रदान किये गये। शिविर के प्रारंभ में मैं भी बाघ गीत, प्रतिभागियों द्वारा गाया गया। साथ ही विद्यार्थियों को पक्षी दर्शन, वन्यप्राणी दर्शन्, प्रकृति पथ भ्रमण एवं वन, वन्यप्राणी व पर्यावरण से संबंधित रोचक गतिविधियों कराई गई तथा जानकारी प्रदान कर उनकी जिज्ञासाओं को शात किया गया। नवाचार के रूप में रेस्क्यू गतिविधियों का प्रदर्शन किया गया, प्रतिभागियों ने पेपर का बाघ नॉडल बनाया तथा बगैर सिले कपड़े से थैला बनाने की विधि सिखाई गई। स्पॉट क्विज में प्रथम अंकित कुशवाहा द्वितीय विवेक लोधी एवं तृतीय लावण्या साहू रहीं। इस अवसर पर दीपशिक्षा कुशवाहा को विशेष पुरस्कार दिया गया। विद्यार्थियों को वन्यप्राणियों को कैसे रेस्क्यू किया जाता है, इसके सम्बंध में रेस्क्यू वाहन के माध्यम से रेस्क्यू टीम द्वारा अवगत कराया गया। शिविर के दौरान छात्र-छात्राओं को औषधीय पौधों सम्बंधी जानकारी म.प्र. राज्य लघु वनोपज संघ द्वारा प्रदाय किये गये सेम्पल के माध्यम से दी गई। कार्यक्रम के अंत में शिविर में सम्मिलित बच्चों को शपथ दिलाई। पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र वितरण किये गये।