जयपुर । मुख्यमंत्री भजन लाल सरकार में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने आज वित्तमंत्री के रूप में राजस्थान विधानसभा में वर्ष 2024-25 का लेखानुदान 50 पृष्ठीय बजट पेश करते हुए प्रसिद्ध कवि शिवमंगल सिंह सुमन की पंक्तियों से प्रेरणा मे पढ़ा.....गति प्रबल पैरो में भरी, फिर कयों रहूॅं दर दर खड़ा, जब आज मेरे सामने है, रास्ता इतना पड़ा, जब तक न मंजिल पा सकूॅं, तब तक मुझे न विराम है चलना हमारा काम है, चलना हमारा काम है के शब्दार्थ को चरितार्थ करने के संकल्प में पांच बिन्दुओं पर राजस्थान के विकास को गतिमान बनाने के साथ उसे अंतिम छोर तक पहुंचाने में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिए गए सरकार के लक्ष्य में वित्तमंत्री ने कहा....हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास, सबका प्रयास, सबका कल्याण की सोच के संकल्प को साकार करने के लिए गतिमान रहेगी।
वित्तमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि सुराज संकल्प की सिद्धि के साथ विकास के नीत नए कीर्तिमान बनायेंगे और राजस्थान की गौरवमयी सुस्ंकृति को सुशासन से आगे बढ़ायेंगे उन्होने कहा कि सरकार दूरदृर्शी सोच और सत्ता में आने से पहले किए गए वादे निभाने के साथ आगे बढऩे के हर वर्ग के लिए प्रतिबद्ध है जब पिछली कांग्रेस सरकार ने हमे विरासत में राजस्थान के चहुमुखी विकास की बाधाओं में बड़ा कर्जभार छोड़ा है। वित्तमंत्री ने राजस्थान के उन्नतशील विकास के संकल्प में कहा कि भजन लाल सरकार हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी की गारंटियों को लागू करने की दिशा में गति से काम करेंगे गरीब परिवारों की महिलाओं को 400 रूपए में एलपीजी सिलेंडर दिया जायेगा जिसका लाभ करीब 73 लाख परिवार उठोयंगे, अन्नपूर्णा रसोई में 450 ग्राम भोजन की मात्रा को बढ़ाकर 600 ग्राम किया जायेगा और 17 रूपए से बढाकर 22 रूपए थाली में 350 करोड़ रूपए वार्षिक व्यय किए जायेंगे, पीएम किसान निधि योजना के अन्र्तगत देय वित्तीय सहायता को प्रति परिवार 6 हजार से बढ़ाकर 8 हजार रूपये वार्षिक किया गया है, पेपरलीक मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है, सामाजिक सुरखा पेंशन में भी एक हजार रूपये मासिक से बढक़ार 1500 रूपये किया गया है लोकतंत्र सेनानी, सम्मानपेशन योजना में 20 हजार रूपये और चार हजार रूपये चिकित्सा के लिए दिए जायेंगे। क्षेत्रीय संतुलन हेतु वंचित क्षेत्रों में महाविद्यालय, विद्यालय, चिकित्सा, प्रशासनिक कार्यालय खोले जायेंगे, सडक़ो के उन्नयन एवं निर्माण के लिए अतिरिक्त प्रावधान रखा है बिजली कंपनियों, निगमो के लिए प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना, का लक्ष्य अधिक से अधिक घरो तक पहुंचाना है, इलेक्ट्रकि बसें जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा शहरो के लिए उपलब्ध करवाई जायेगी, जयपुर मेट्रो के विस्तार को टोंक रोड के साथ सीतापुरा अम्बाबाडी, से होते हुए विद्याधरनगर तक डीपीआर तैयार होगी, ईआरसीपी परियोजना का वृहद रूप 37 हजार 250 करोउ़ रूपये को बढ़ाकर 45 हजार करोड़ किय गया है,वन संरक्षण, वन्यजीवों का विकास सरकार की प्राथमिकता में है, 12 लाख किसानों को मक्का, 8 लाख किसानों को बाजरा, सात लाख किसानों को सरसों, 4 लाख किसानों को मुंग एवं 1-1 लाख किसानों को ज्वार व मोठ के उच्च गुणवत्ता बीज उपलब्ध करवाये जायेंगे, गौपालक परिवारों के लिए वित्तीय मदद की जायेगी भर्ती परीक्षाओं का आयोजन राजस्थान लोक सेवा आयोग राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, समयबद्ध तरीके से करायेंगा मुख्यमंत्री पर्यटन कौशल विकास कार्यकम से दो वर्षाे में 20 हजार युवाओं को जोड़ा जायेगा, शिक्षाक्षेत्र में अल्प आय वर्ग के छात्र छात्राओं को केजी से पीजी तक निशुल्क शिक्षा दी जायेगी, सरकार लाडो प्रोत्सहान योजना के तहत गरीब परिवारों की बालिकाओं के जन्म पर 1 लाख रूपये का बॉन्ड देगी लखपति दीदी योजना में महिलाओं का आर्थिक सशक्तीकरण किया जायेगा, प्रधानमंत्री मात्र वंदना योजना के तहत दी जाने वाली राशि को बढ़ाकर 6 हजार 500 रूपये होगी, ब्लॉक स्तर पर आदर्श आंगनबाडी स्वास्थ्य, जांच पोषण, अन्तर्राष्ट्रीय योजना दिवस को ब्लॉक स्तर तक मनाया जायेगा मुख्यमंत्री विश्वकर्मा योजना में मासिक प्रीमियम देने पर 60 वचर्ष की आयु के बाद दो हजार रूपये प्रतिमाह पेशन, वरिष्ठ नागरिकों को रोडवेज बसों के किराये में 50 प्रतिशत छूट दी जायेगी, पंचायतीराज एवं स्थानीय नगरहीय निकाय का सशक्तीकरण होगा, कार्मिक एवं पेंशन कल्याण पदोन्नति के लिए छूट दी जायेगी,समस्त मानदेयकर्मियों तथा नगरीय निकाय एवं पचांयतीराज संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों के मानदेय में 10 प्रतिशत वृद्धि, पुलिस आधुनिकीकरण एवं आधारभूत संरचना के लिए नवसृजित 34 पुलिस थानों में साईबर हेल्प डेस्क के साथ प्रत्येक जिले में एंटी रोमेया स्क्वायर्ड का गठन 174 पुलिस थानो में महिला डेस्क खोली जायेगी, लाडली सुरक्षा योजना सार्वजनिक स्थलों, बालिका छात्रावासों एवं नारी निकेतनों में सीसी टीवी कैमरे लगायें जायेंगे, धार्मिक स्थलों गोविन्देदवजी, जयपुर मानढ़ धाम बांसवाड़ा पूछंरी, का लौठा डी त्रिनेश गणेश जी रणथम्भौर करीब 20 मंदिरो में आस्था केन्द्रो के विकास 300 करोड़ रूपऐ की राशि से होगा, स्टाम्प ड्यूटी की मांग के प्रकरणो में ब्याज एवं पेनल्डी पर शत प्रतिशत छूट के साथ वार्षिक वित्तीय अनुदान 2024-25 में वितमंत्री ने सदन के पटल पर सरकार के आय व्यय का अनुमान सदन के पटल पर रखा...कुल व्यय : 4 लाख 86 हजार 615 करोड़ 10 लाख रूपये,, राजस्व प्राप्तियां: 2 लाख 58 हजार 378 करोड़ 29 लाख रूपये, राजस्व व्यय: 2 लाख 82 हजार 247 करोड़ 65 लाख रूपये, राजस्व घाटा : 23 हजार 869 करोड़ 36 लाख रूपये, राजकोषीय घाटा: 67 हजार 240 करोड़ 48 लाख रूपये, राज्य सकल घरेलू उत्पाद से राजकोषीय घाटे का अनुपात : 3.95 प्रतिशत, डेबिट टू जीएसडीपी रीटो : 37.48 प्रतिशत के साथ वित्तमंत्री दीया कुमारी ने अपनी सरकार लक्ष्य को निर्धारित करते हुए अंत में चार लाइन पढी जिसके सार में जब तक ना मंजिल पा सकूं, तब तक ना मुझे विराम है खुशहाल राजस्थान के लिए चलना हमारा काम है चलना हमारा काम है।
पांच के पंच से समद्ध राजस्थान को विकास की गति का संकल्प
आपके विचार
पाठको की राय