महाराष्ट्र में ठाणे के वर्तक नगर इलाके में डोमिनोज पिज्जा के आउटलेट पर एक घटना हुई। बता दें कि यहां काम करने वाले एक कर्मचारी की कथित तौर पर सफाई के दौरान करंट लगने से मौत हो गई। कर्मचारी की पहचान महेश अनंत कदम (24) के रूप में हुई है। इस घटना की जानकारी पुलिस ने दी।वर्तक नगर पुलिस ने बताया कि ठाणे के वर्तक नगर इलाके में डोमिनोज पिज्जा की दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी महेश अनंत कदम (24) की सफाई के दौरान करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई।उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर वर्तक नगर पुलिस थाने के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस ने एक्सीडेंटल डेथ रजिस्टर (एडीआर) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि आगे की जांच जारी है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
पिज्जा आउटलेट पर सफाई कर रहे युवक की करंट लगने से हुई मौत
आपके विचार
पाठको की राय