जयपुर । निदेशक समेकित बाल विकास सेवाएं ओ. पी. बुनकर ने कहा कि अल्पसंख्यक वर्ग के लाभार्थियों के कल्याण हेतु अल्पसंख्यक क्षेत्र के लिए स्वीकृत आंगनबाड़ी उसी क्षेत्र में संचालित होने चाहिए। यदि किसी क्षेत्र में ऐसा नहीं हो रहा है तो निदेशालय समेकित बाल विकास सेवाएं, मुख्यालय जयपुर में शिकायत की जा सकती है। ऐसे प्रकरण संज्ञान में आने पर सम्बंधित अधिकारीयों कर्मचारियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
अल्पसंख्यक क्षेत्र के लिए स्वीकृत आंगनबाड़ी उसी क्षेत्र में हो संचालित
आपके विचार
पाठको की राय