कोरोना काल मे विशेष प्रकरण मानकर स्थाई कर्मियों एवं कार्यभारित कर्मचारियों के परिवारों को दी जावे अनुकंपा नियुक्ति:-
भोपाल निगम मण्डल समन्वय महासंघ महामंत्री एवं अध्यक्ष हाउसिंग बोर्ड कर्मचारी संघ बलवंत सिंह रघुवंशी ने मुख्यमंत्री जी से माँग की है कि इस भीषण महामारी के दौरान मृत कालकबलित होने बाले कर्मचारियों के परिवारों को विशेष प्रकरण मानकर अनुकंपा नियुक्ति प्रदान कर मृत कर्मचारी के परिवार के भरण पोषण की व्यवस्था करने के आदेश जारी करें ,दुःखद सूचना आज ही हाऊसिंग बोर्ड संभाग 4 अयोध्या भोपाल में पदस्थ स्थाई कर्मी श्री नरेश विश्वकर्मा 8 दिन पहले कोरोना पाजेटिव आये थे घर पर ही इलाज करा रहे थे अभी 3 बजे उनकी दुखद मृत्यु हो गई है उसके छोटी छोटी 2 पुत्रियां हैं । ऐसे में स्वर्गीय नरेश की बच्चियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए अस्थायी रुप में अनुकंपा नियुक्ति दी जाने के आदेश किये जायें एवं तत्काल विशेष आर्थिक सहायता प्रदान की जावे ...