भोपाल। राजधानी के उपनगर बैरागढ़ थाना इलाके में महिला के साथ बाइक सवार नकाबपोश लुटेरे द्वारा सोने कें कंगन लूटे जाने की घटना आखिरकार झूठी निकली। छानबीन में सामने आया कि शिकायत करने वाली महिला ने अपने कंगन ज्वैलर्स के यहॉ गिरवी रख दिये थे, इसके बाद लूट की कहानी बनाते हुए पुलिस में शिकायत की थी। थाना पुलिस के अनुसार संत नगर के आरा मशीन रोड पर रहने वाली दीप्ति सबनानी ने शिकायत करते हुए बताया था, कि वह सोमवार देर शाम करीब सवा 7 बजे मंदिर से वापस घर लौट रही थी, रास्ते में गिदवानी पार्क से सामने बाइक सवार बदमाश उनके पास पहुंचे और उसकी ऑखो में धूल झोंकते हुए उसके हाथ में पहने सोने के करीब डेढ़ लाख कीमत के कंगन उतरवाये और फरार हो गए। पीड़ीता का कहना था कि पहले उसने घटना की जानकारी परिवार वालो और फिर पुलिस को दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने छानबीन करते हुए बदमाशो की सुरागशी के लिये महिला द्वारा बताये गये घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खगाले। शुरुआती जॉच में न तो पुलिस को सीसीटीवी में घटना नजर आई, न ही वारदात को कोई चश्मदीद मिल सका। सदेंह होने पर पुलिस ने पीड़ीता से बार-बार पूछताछ की तब उसकी बातो में विरोधाभास होने पर पुलिस को सारी घटना सदिंग्ध लगने लगी। पुलिस ने आगे बताया कि आखिरकार सामने आया कि लूट संत नगर में नहीं हुई थी। शिकायत करने वाली महिला ने सोने के कंगन कुछ दिन पहले ही एक सर्राफा व्यापारी के पास 53 हजार रुपये में गिरवी रख दिया था, और इसकी जानकारी अपने घर पर नहीं दी थी। लेकिन घर वालों द्वारा बार-बार कंगन के बारे में पूछताछ करने पर महिला ने बैरागढ़ थाने में कंगन लूट की झूठी शिकायत कर दी। पुलिस का कहना है कि मामले में महिला के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सोने के कंगन गिरवी रख महिला ने रची थी लूट की कहानी
आपके विचार
पाठको की राय