ग्वालियर । मध्यप्रदेश के ग्वालियर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। मुफ्त में शराब और खाना नहीं खिलाने के चलते होटल संचालक पर कातिलाना हमला करने वाले हत्यारे अभी भी पीड़ित परिवार को धमकाते हुए घूम रहे हैं। वहीं घर के अन्य सदस्य होटल पर बदमाशों के खौफ से नहीं जा पा रहे हैं। इसी मुद्दे को लेकर समाज के लोगों ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन किया।गौरतलब है कि 25 जनवरी को ट्रांसपोर्ट नगर पार्किंग नंबर दो के पास होटल संचालित करने वाले राधेश्याम खटीक और उसके भतीजे पर अजीत तोमर और प्रवीण तोमर ने कातिलाना हमला किया था। बहोडापुर के थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह तोमर ने हमलावरों के सजातीय होने के चलते बेहद मामूली धाराओं में अपराध दर्ज किया। वहीं गंभीर रूप से घायल राधेश्याम खटीक ने चार दिन तक जिंदगी और मौत से संघर्ष करने के बाद 29 जनवरी को अस्पताल में दम तोड़ दिया। इसके बाद भी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज नहीं किया। बाद में घर के लोगों को प्रदर्शन करना पड़ा। अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद अजीत तोमर प्रवीण तोमर और तीन अन्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया।
करेंगे भूख हड़ताल
अब उसकी विधवा और चार बच्चों को पालने वाला कोई नहीं है। पीड़ित परिवार के सदस्य एवं समाज के अन्य लोग पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पहुंचे और उन्होंने बहोडापुर के थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह तोमर के खिलाफ विभागीय जांच करके उन्हें थाने से हटाने और आरोपी प्रवीण तोमर एवं अजीत तोमर को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है। ऐसा नहीं होने की स्थिति में परिवार के लोगों ने भूख हड़ताल पर बैठने और प्रदेश भर में खटीक समाज के द्वारा आंदोलन छोड़ने की चेतावनी दी है। पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि दो दिन के भीतर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।