नई दिल्ली । अंतरराष्ष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड का भाव 80 डॉलर के पास पहुंचने के साथ ही घरेलू बाजार में भी कच्चे तेल की कीमतों में बढ़त आनी शुरू हो गई है। इससे घरेलू बाजार में भी पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों में भी बदलाव आने लगा है। कई जगहों पर कीमतें बढ़ीं हैं पर दिल्ली-मुंबई जैसे देश के चारों महानगरों में कीमतों में बदलाव नहीं हुआ है।
हरियाणा की राजधानी गुरुग्राम में आज पेट्रोल की कीमतें 18 पैसे बढ़ी हैं और ये अब 96.89 रुपये लीटर बिक रहा है। इसके साथ ही डीजल भी 17 पैसे बढ़कर 89.76 रुपये लीटर हो गया है। राजस्थान के अजमेर में पेट्रोल 17 पैसे बढ़कर 108.28 रुपये लीटर जबकि डीजल 17 पैसे बढ़कर 93.55 रुपये प्रति लीटर पर है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल लगातार दूसरे दिन बढ़ा है। ब्रेंट क्रूड एक डॉलर ऊपर आकर 78.95 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है। इसके अलावा डब्ल्यूटीआई की कीमतें भी बढ़त के साथ ही 73.69 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गयी हैं।
आज दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर जबकि मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर बना हुआ है।
पेट्रोल की कीमतों में तेजी शुरु
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय