लखनऊ । यूपी सरकार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में हुए समझौतों के लिए भूमिपूजन समारोह का आयोजन 19 फरवरी को होने जा रहा है। इसमें करीब 10 लाख करोड़ रुपयों के सनझौतों को शामिल किया जाएगा। ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2023 में यूपी के लिए 38 लाख करोड़ रुपए के समझौते हुए थे। इन्हें अब धरातल पर उतारने की तैयारी है। इसके लिए आगामी 19 फरवरी को योगी सरकार लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है।
इस समारोह में 10 लाख करोड़ रुपए के लगभग 14 हजार एमओयू को शामिल किया जाएगा। बीते साल 2023 के फरवरी महीने में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में 33 लाख करोड़ रुपए के एमओयू साइन किए गए थे। अब यह बढ़कर 38 लाख करोड़ रुपए से अधिक के हो गए हैं। इनके लिए भूमि पूजन कार्यक्रम की तैयारियां की जा रही थीं लेकिन अब तक तारीख तय नहीं हुई थी। अब 19 फरवरी को आईजीपी में भूमिपूजन का कार्यक्रम किया जा रहा है। लखनऊ में होने वाले इस कार्यक्रम के लिए तैयारियां की जा रही हैं। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हो सकते हैं। इस दौरान देश-विदेश के निवेशकों को भी आमंत्रित किया जाएगा।
यूपी में 10 लाख करोड़ के निवेश का भूमिपूजन 19 फरवरी को होगा
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय