मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के छोटे से गांव चिकल्दी में जन्मी शिवानी साहू मॉडलिंग में अपना करियर बनाना चाहती हैं। शिवानी बचपन से ही क्रिएटिव रही हैं। शिवानी ने अपनी स्कूलिंग नरुल्लाहगंज से की है। शिवानी के पिता लिखीराम साहू किसान हैं शिवानी की मां सुधा साहू घरेलू महिला हैं । हाल ही में शिवानी ने फॉरेंन ट्रेड से पढ़ाई की है। कुछ दिनों पहले नेशनल हैंडलूम एक्सपो में शिवानी ने परफॉर्म किया है। शिवानी आगे चलकर एक बड़ी फैशन डिजाइनर बनना चाहती हैं।
शिवानी साहू को हेलोबीन पार्टी में मिला प्राइज, अब तक शिवानी के नाम कई अवॉर्ड
आपके विचार
पाठको की राय